सहरसा, अगस्त 30 -- सहरसा, नगर संवाददाता । 29 अगस्त 1942 को सहरसा रेलवे स्टेशन के समीप अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन में अपने सीने पर गोली खाकर देश माता की आजादी के लिये अपनी शहादत देने वाले शहीदों की याद में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। देश की आजादी में शहीद सपूतों को नमन करते हुए उन्हें प्रेरणास्रोत बताया गया।उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। सहरसा के छह वीर सपूत अमर शहीद नरियार के केदार नाथ तिवारी ,बलहा के कालेश्वर मंडल ,चैनपुर के शहीद भोला ठाकुर , बनगांव के हीराकांत झा , पुलकित कामत , एवं एकाढ़ के धीरो राय के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को नगर निगम के शहीद चौक स्थित स्मारक स्थल पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में मेयर बेन प्रिया ने शहादत को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि शहीदों का अदम्य साहस, रा...