मैनपुरी, अगस्त 16 -- पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने लाइन में विकसित सिंदूर वन में पौधा रोपा। उन्होंने कहा कि यही पौधे वृक्ष बनकर भूमिगत जलस्तर को बढ़ाएंगे। पर्यावरण को प्रदूष्ण से मुक्ति दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि पशु पक्षियों के लिए ही प्रकृति की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता पेड़ों की छांव है। पर्यटन मंत्री में लाइन में विधायक रामनरेश अग्निहोत्री, डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ नेहा बंधु, एडीएम श्यामलता आनंद, डीएफओ संजय कुमार मल्ल, जिलाध्यक्ष ममता राजपूत आदि के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। मंत्री ने बेहतर कार्य करने पर एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसपी सिटी अरुण कुमार, एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, डायल 112 में सराहनीय सेव...