किशनगंज, अगस्त 14 -- किशनगंज। एक संवाददाता बुधवार को किशनगंज शहर के डे मार्केट स्थित मातृ मंदिर से बारिश के बीच वीर शिवाजी सेना राष्ट्रसेवी संगठन ने राष्ट्रध्वज के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाला। तिरंगा यात्रा का प्रारंभ जिला आपदा पदाधिकारी आदित्य कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा ने भारत माता की तैलचित्र पर पुष्प अर्पण और आरती कर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया और शहर के मुख्य मार्गो को होते हुए मनोरंजन क्लब में समापन किया गया। वीर शिवाजी सेना के संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार ने बताया कि वीर शिवाजी सेना द्वारा राष्ट्र ध्वज के सम्मान के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा राष्ट्र ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान और देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। भारी बार...