बागपत, जुलाई 12 -- कौशल सभागार में शुक्रवार को धर्म सभा आयोजित की गई जिसमें संत नयन सागर के द्वारा मंगल प्रवचन किए गए। जिन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थित रही। नयन सागर महाराज ने भक्तों को वीर शासन जयंती की बधाई दी। बताया कि आज के दिन जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर स्वामी को ज्ञान प्राप्त होने के 66 दिन बाद प्रथम उपदेश दिए जाने के दिन को वीर शासन जयंती के रूप में मनाया जाता है। वीर शासन जयंती के दिन भगवान महावीर स्वामी का शासन काल प्रारंभ हुआ था, जो अब तक चल रहा है। कहा कि आज के युग में यदि मनुष्य भगवान महावीर स्वामी के संदेशों और आदर्शों को अपने आचरण में उतार ले तो वह विश्वव्यापी बन सकता है। आज हम महावीर स्वामी को तो नहीं देख पाते हैं, पर दिगंबराचार्य मुनियों के दर्शन कर पा रहे हैं, यह अनेक शुभ कर्मो...