दुमका, अप्रैल 12 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि। सरैयाहाट प्रखंड के अंतर्गत बनहेती जाहेर थान मैदान में शुक्रवार को वीर शहीद सिदो-कान्हू की जयंती पर आदिवासी रीति-रिवाज से मेला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने फीता काट कर किया। इस दौरान सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान श्री यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी की पहचान अपने धर्म, संस्कृति एवं वेशभूषा से होती है। अपनी पहचान कभी किसी को नहीं भूलना चाहिए। आदिवासी समाज के महान क्रांतिकारी वीर शहीद सिदो-कान्हू की जीवनी से सीख लेने की जरूरत है। उनका जीवन अत्यंत सादगी था। कहा कि उन्होंने हमेशा दलित व गरीबों को मदद किया है। अंग्रेजों के विरुद्ध उन्होंने अकेले जमकर लड़ा था। अपने वीरता से अंग्रेजों को नतमस्तक कर दिया था...