घाटशिला, फरवरी 17 -- घाटशिला। वीर शहीद रघुनाथ सिंह की 230 वीं जयती समारोह घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत के सोरोडाबर गांव में धुमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, मुखिया रायश्री समाद के आलावे संचालन कमेटि के लोगों ने वीर शहीद रघुनाथ सिंह की आदमकमद प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्वासुमन अर्पित किया । इस मौके पर देवयानी मुर्मू ने कहा कि भूमीज समाज के नायक वीर शहीद रघुनाथ सिंह ने जल जंगल और जमीन की रक्षा के लिए बिट्रीश हुकुमत से खिलाफ आंदोलन का बिगुल फुंका था। उनके बलिदानों को समाज कभी भुला नही सकता। आज के युवाओ को उनसे प्रेरणा लेकर उनके बताये कदम पर चलना चाहिए। उन्होनें कहा कि वीर शहीद रघुनाथ सिंह क्लब सोरोडाबर हर साल 17 फरवरी को उनके जयंती के मौक पर कई कार्यक्रम का आयोजन कर उनको याद करता ...