गिरडीह, जून 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सशस्त्र सीमा बल 35 वीं वाहिनी के मरणोपरांत पुलिस मैडल फॉर गैलेंट्री (पीएमजी) से सम्मानित शहीद आरक्षी नीरज छेत्री को उनकी 6वीं पुण्यतिथि पर याद कर सबकी आंखें नम हो गई। शहीद की पुण्यतिथि को लेकर सोमवार को 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा वाहिनी परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। वाहिनी कमांडेंट द्वारा शहीद नीरज छेत्री को श्रद्धांजलि दी गई। इस स्मृति दिवस के अवसर पर स्मृति गार्ड द्वारा शहीद को सम्मान दिया गया और सभी बल कर्मियों द्वारा शहीद कार्मिक की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। कमांडेंट द्वारा शहीद नीरज छेत्री की शहादत में परिसर में शहीद नीरज छेत्री वाटिका का उद्घाटन भी किया गया। बताया गया कि शहीद नीरज छेत्री असम के विश्वनाथ जिले के रहने वाले थे। इस बहादुर जवान ने अपने ड्यूटी के दौरान कुल 67 ऑपरे...