चाईबासा, अक्टूबर 8 -- बुधवार को हुड़ांगदा पंचायत के हुडंगदा सुबानसाई चौक के समीप स्मारक स्थल वीर शहीद दुर्गाचरण महतो का 20वां शहादत दिवस मनाया गया। मौके पर मुखिया लक्ष्मी गागराई एवं शहीद के परिजन एवं झारखंड आंदोलनकारी सुखलाल महतो, शहीद दुर्गा चरण महतो के भाई बाचो महतो, विशकेसन महतो, रत्नाकर महतो, ,छक्कन महतो, मितेश महतो, कमलेश महतो, धरमु महतो समेत अन्य ग्रामीण शहीद दुर्गा चरण महतो को श्रद्धांजलि अर्पित किया। ग्रामीणों ने भी शहीद दुर्गाचरण महतो के स्मारक पर दीप जला कर एवं फूलमाला पहना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम रहे कि शहीद दुर्गा चरण महतो का 8 अक्टूबर 2005 में ऊरी सेक्टर में 109 बीएन बीएसएफ में पदस्थापित थे। बंकर में सुरक्षा में तैनात थे। उसी समय भूकंप आया और बर्फ की चट्टान धंसने के कारण वहीं शहीद हो गए। मौके पर मुखिया लक्ष्मी ...