सिमडेगा, जुलाई 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। 26 वां वीर शहीद थोमस सोरेगं अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट की बैठक रविवार को हुई। बैठक अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हुई। बैठक की अध्यक्षता आयोजक राजेश कुमार सिंह ने की। बैठक में कहा गया कि फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन 27 जुलाई को 3:30 बजे से किया जाएगा। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसपी एम अर्शी करेगें। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में डीडीसी दीपांकर चौधरी, एसडीओ प्रकाश ज्ञानी रंजन, सीओ मो इम्तियाज अहमद की उपस्थिति में किया जाएगा। बैठक में समिति के सभी पदधारियों को कार्यो की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता की अगुवाई समिति के अध्यक्ष अमित डुंगडुंग ने की। बैठक में डेनियल मिंज, संदीप बाड़ा, कंचन कबीर, मोहम्मद समी उल्लाह, प्रताप बड़ा, समसुल...