सिमडेगा, जुलाई 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। 26 वां वीर शहीद थोमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन रविवार से किया जाएगा। समिति के आयोजक राजेश सिंह एवं अध्यक्ष अमित डुंगडुंग ने संयुक्त रुप से बताया कि अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन 3:30 बजे से किया जाएगा। प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित एसपी एम अर्शी करेगें। जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में डीडीसी दीपांकर चौधरी, एसडीओ प्रकाश ज्ञानी रंजन, सीओ मो इम्तियाज अहमद की उपस्थिति में किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों से टूर्नामेंट में भाग लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...