सिमडेगा, जुलाई 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। 26वां वीर शहीद थॉमस सोरेगं फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग ने की। मौके पर अंतरराज्यीय वीर शहीद थॉमस सोरेगं फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई। मौके पर समिति के लोगों के बीच कार्य का बंटवारा किया गया। जिसमें मैदान की तैयारी के लिए कमिटी के कंचन कबीर, राजेश कुमार सिंह, मरियानुस एक्का, कमांडो, समीउल्लाह को जिम्मेवारी सौंपी गई। वहीं चंदा जुटाने के लिए समशुल अंसारी, कुलदीप मिंज, अमित डुंगडुंग, राजेश कुमार सिंह, प्रताप बड़ा, संदीप मिंज, समीउल्लाह, रेफरी के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था देखरेख के लिए सुभाष महतो, घनश्याम महतो, खिलाडि़यों के भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था के लिए मोनू बाडा़, कृष्णा बडा़ईक, विकास बेसर...