सिमडेगा, अप्रैल 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। वीर शहीद तेलंगा खडि़या की 216 वीं पुण्‍यतिथि बुधवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। घोडबहार स्थित तेलंगा खडिया स्‍मारक स्‍थल पर मंगलवार की सुबह आठ बजे उन्‍हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। जानकारी देते हुए समिति के अध्‍यक्ष मतियस कुल्‍लू ने बताया कि वीर शहीद तेलंगा खड़िया स्वातंत्रता सेनानी थे। इनका जन्म गुमला जिले के सिसई प्रखंड के मुरगू गांव में नौ फरवरी 1806 में हुआ था। उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ जुरी पंचायत का गठन करते हुए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए उन्हे पराजित किया था। बताया जाता है कि अंग्रेजो ने वीर शहीद तेलंगा खड़िया को मारने के लिए चार हजार रु. का प्रलोभन बोधन सिंह को दिया था। जिन्होंने 23 अप्रैल 1880 ई. में सरना पूजा स्थल पर गोली से मारकर वीर शहीद की हत्या कर दी थी। वीर शहीद तेलंगा खड़िया अंग्रेजो क...