विकासनगर, मई 7 -- वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में विधायक मुन्ना चौहान ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में 14 करोड़ 25 लाख की लागत से बनाए जाने वाले प्रशासनिक भवन, वाणिज्य भवन, कला भवन का शिलान्यास किया गया। विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि आने वाले समय में डाकपत्थर महाविद्यालय विश्व स्तरीय महाविद्यालय के श्रेणी में गिना जाएगा। महाविद्यालय परिसर में तमाम वह सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कहा कि प्रशासनिक और वाणिज्य कला भवन बनने से जहां महाविद्यालय के कार्यालय और अन्य गतिविधियों को संचालित करने में आसानी होगी साथ में छात्र-छात्राओं को भी इन भवनों के बनने से सुविधा होगी। उन्होंने स्पष्ट किया है क...