मुंगेर, अप्रैल 25 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की मुंगेर इकाई ने गुरुवार को 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान लद्दाख में अहीर शहीदों की स्मृति में अस्थि कलश-यात्रा निकाली। नेतृत्व अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा , मुंगेर के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भूषण ने किया। इस कलश-यात्रा को स्थानीय शीतल महाशय आश्रम, यादव - छात्रावास , पूरबसराय, मुंगेर के प्रांगण में झंडा दिखाकर मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार यादव ने रवाना किया। वर्ष 1962 में भारत - चीन के बीच युद्ध के दौरान लद्दाख के कुमायूं डीविजन स्थित रेजांग्ला की चुसुल घाटी में भारतीय सेना के 120 जवानों ने चीन के लगभग 2000 सैनिकों को मौत के घाट उतार कर भारतीय सीमा की रक्षा करने में सफलता पाई और रेजांग्ला की धरती पर चीन को कब्जा करने से रोक दिया। इस लड़ाई में भारतीय सेना के 114 वीर ...