नवादा, फरवरी 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिगेड के बैनर तले पुलवामा के शहीदों की बरसी मनायी गयी। शहर के प्रसाद बिगहा दुर्गा मंदिर से कैंडल मार्च करते हुए भगत सिंह चौक पर पहुंचकर महान क्रांतिकारी भगत सिंह को श्रद्धांजलि देकर पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नेताजी सुभाष चंद्र बोस ब्रिगेड के अध्यक्ष मनीष कुमार सिन्हा ने की। इस मौके पर मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि वीर शहीदों का उत्सर्ग हर देशवासी के लिए गर्व है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अभी तक इस घटना का पर्दाफाश नहीं कर पाई। केंद्र सरकार को जल्द ही पुलवामा अटैक के अपराधियों का खुलासा करना चाहिए। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता अरविंद सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए तत्पर रहने...