कानपुर, दिसम्बर 16 -- कानपुर। 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर विजय की याद में आयोजित 54वें विजय दिवस पर वीर योद्धाओं और नारियों का सम्मान किया गया। इंडियन एक्स सर्विसेज लीग और सैनिक कल्याण विभाग की ओर से कैंट स्थित गैरिसन ग्राउंड में आयोजित समारोह में 1962, 1965, 1971 युद्ध और ऑपरेशन में शहीद हुए जवानों को याद कर उनकी पत्नियों (वीर नारी) को सम्मानित किया गया। देश के लिए लड़ी गईं इन लड़ाइयों के चश्मदीद गवाहों के तौर पर मौजूदा सैनिकों को अंग वस्त्र पहनाकर स्मृतिचिन्ह और प्रशस्तिपत्र देकर उनकी सेवाओं की सराहना की गई। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कानपुर की सेवन इन्फैंटी कमांड के ब्रिगेडियर एमएस जमवाल की पत्नी और फैमिली वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की चेयरमैन दिव्या जमवाल और विशिष्ट अतिथि शहीद कर्नल सर्वेश त्रिपाठी की पत्नी डॉ. शुभा ...