छपरा, जनवरी 4 -- दाउदपुर (मांझी)। मांझी के गढ़ पर रविवार को वीर मकर मांझी ऐतिहासिक विरासत संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अजीत कुमार अमन ने की। बैठक की शुरुआत वीर मकर मांझी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान आगामी मेला की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ-साथ संगठन विस्तार का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने वीर मकर मांझी की ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण और मेला को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम रानी, महासचिव विद्यावती पासवान, कुमारी राधिका, शम्भु मांझी, हवलदार मांझी, कामता मांझी, बिरेंद्र कुमार पासवान, राजकुमार पासवान, रामनरेश पासवान, विनोद मांझी, रामपुकार मांझी, राहुल मांझी सहित अन्य सदस...