चमोली, जून 3 -- वीर भूमि चेपडो में आयोजित होगा शौर्य महोत्सव क्रॉसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 6 जून को करेंगे शुभारंभ जिला प्रशासन-सेना ने शुरू कीं तैयारियां थराली संवाददाता थराली के चेपडो गांव में आयोजित होने वाले शौर्य महोत्सव 2025 की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। शौर्य महोत्सव का आगाज 6 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शहीद स्मारक पर किया जाएगा। शौर्य महोत्सव के संयोजक दिगपाल सिंह गड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून को मेला स्थल शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज चेपडो में समस्त ग्राम पंचायत द्वारा हवन व भूमि पूजन किया जाएगा। मेला कमेटी द्वारा मेले की तैयारी की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा भी विभागों को मेले में सहयोग करने एवं स्टॉल प्रदशनी हेतु आदेश जारी किए गए है। मेले में कारगिल शहीदों के परिजनों को मुख्यमंत्री धामी ...