लोहरदगा, अगस्त 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। नव युवक सरना समिति एवं आर्यंस क्लब के तत्वावधान में होनेवाले वीर बुद्धू भगत फ्रेंड्स मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर संरक्षक सुधीर टोप्पो की अध्यक्षता में बैठक हुई। विश्व आदिवासी दिवस नौ अगस्त से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक टूर्नामेंट का आयोजन समाहरणालय मैदान में होगा। आयोजन समिति सदस्यों को टीमों में बांट कर कार्यभार सौंपा गया। शारीरिक सहयोग के साथ-साथ आर्थिक सहयोग के लिए सभी सदस्यों से आग्रह किया गया। टीम गठित कर विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जा कर सहयोग का आग्रह करने का निर्णय लिया गया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...