लोहरदगा, फरवरी 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। लरका आंदोलन के प्रणेता अमर शहीद वीर बुधु भगत की जयंती के अवसर पर 17 फरवरी को मैना बगीचा, लोहरदगा में भव्य जतरा सह विकास मेला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से सांसद के निजी सहायक सह कांग्रेस नेता आलोक कुमार साहू शुक्रवार को कुडू प्रखंड के अंतर्गत सलगी पंचायत के रोचो, सलगी, महुआ टोली, छाप्पर टोली, धौरा के ग्रामीणों और युवाओं से मिलकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में जतरा में आने की अपील की। कहा कि अमर शहीद वीर बुधु भगत एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे। वर्ष 2006 में लोहरदगा के तत्कालीन विधायक सुखदेव भगत ने मैना बगीचा में वीर बुद्ध भगत की प्रतिमा स्थापित कर जतरा लगाने की परंपरा की शुरुआत की थी। इसमें एक ओर आदिवासी संस्कृति की झलक मिलेगी। तो दूसरी ओर विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी...