लोहरदगा, अगस्त 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। वीर बुद्धू भगत फ्रेंड्स मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस के दिन लोहरदगा समाहरणालय मैदान में हुआ। नदिया और हरमू गांव के पहान द्वारा आदिवासी रीति रिवाज से मैना बगीचा स्थित वीर बुद्धू भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पहानों द्वारा पूजा अर्चना कर समाहरणालय मैदान में इसकी शुरूआत की गई। डीएसपी समीर तिर्की ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। पहले चक्र में अकाशी बनाम यंग वॉरियर्स बनाम इंडिया एफसी, करचा टोली, अकाशी एफसी बनाम नदिया छात्रावास का मैच खेला गया। टूर्नामेंट का समापन स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को होगा। मौके पर आयोजन समिति के अभिनव सिद्धार्थ, सुधीर टोप्पो, सुकरा उरांव, बिरसू उरांव, मोहन, महावीर उरांव, मनोज भगत, मनोज सोन तिर्की, कार्तिक कुजूर, शंकर भगत, कमलेश कांडी, सतीश,...