रांची, दिसम्बर 19 -- अड़की, प्रतिनिधि। एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड के तत्वावधान में आयोजित वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन दल तोरपा से प्रस्थान कर गुरुवार को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू पहुंचा। उलिहातू पहुंचने पर साइक्लोथॉन दल का स्थानीय ग्रामीणों, प्रशासनिक अधिकारियों और एनसीसी कैडेटों ने भव्य स्वागत किया। दल ने यहां रात्रि विश्राम किया। शुक्रवार की सुबह उपायुक्त आर. रॉनिटा ने उलिहातू से साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर अगले चरण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वीर बिरसा मुंडा के वंशजों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान वंशजों ने एनसीसी, जिला प्रशासन एवं स्थानीय समुदाय के संयुक्त प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा पीढ़ी स्वतंत्रता संग्राम के महान नायकों के संघर्ष और बल...