कटिहार, नवम्बर 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पूर्व मधेपुरा मुंडा टोला में शनिवार को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की ओर से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती बड़े उत्साह और पारंपरिक आस्था के साथ मनाई गई। कार्यक्रम स्थल सुबह से ही आदिवासी समुदाय के लोगों से खचाखच भर गया। ढोल-नगाड़ों की धुन, पारंपरिक नृत्य और बिरसा मुंडा के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। कार्यक्रम में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश उरॉव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिरसा मुंडा केवल एक स्वतंत्रता सेनानी ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और आदिवासी अस्मिता के सबसे बड़े प्रतीक हैं। आज भी उनका जीवन संघर्ष आदिवासी समाज को अधिकार और सम्मान की लड़ाई के लिए प्रेरित करता है। इन्होंने व्यक्त किया उद्गार अध्यक...