बिजनौर, दिसम्बर 27 -- वीर बाल दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा कर गुरु गोबिंद सिंह के वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार शाम श्रीगुरु सिंह सभा ताजपुर के तत्वावधान में स्थानीय चौराहे पर गुरु गोविंद सिंह साहिबजादों के चित्र के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। डॉ. रोहिताश सिंह ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों का त्याग और बलिदान राष्ट्र, धर्म व मानवता के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। महिला भाजपा नेत्री अलीशा हुसैन सिद्दीकी ने कहा कि साहिबजादों ने अल्पायु में धर्म और देश की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया वह इतिहास में अद्वितीय है। अरुण अग्रवाल ने कहा कि वीर बाल दिवस गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चारों साहिबजादों के बलिदान को समर्पित है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जितेंद्र चौहान, कमलजीत सिंह, सतवेंद्र...