सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा में वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को याद किया गया। शुक्रवार को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा में हुए कार्यक्रम में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की वीरता के बारे में बताया कि कैसे वह छोटी सी उम्र में भी अपने धर्म से नहीं डिगे और हंसते-हंसते बलिदान हो गए। भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता समेत भाजपाई भी गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और गुरु जी और उनके साहिबजादों को नमन किया। भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता व सभासद मनोज सिंघल ने कहा कि वीर बाल दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य साहिबजादों के अदम्य साहस और बलिदान से आज की पीढ़ी को परिचित कराना और उनमें राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाना है। गुरुद्वारा कमेटी के सचिव गुर...