हापुड़, दिसम्बर 25 -- गढ़मुक्तेश्वर। डीएम पब्लिक स्कूल में बुधवार को शौर्य, त्याग और प्रेरणा के प्रतीक वीर बाल दिवस के अवसर पर एक भावभीना एवं श्रद्धामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में देशभक्ति, साहस, करुणा और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों को विकसित करना रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, प्रेरणादायक भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से वीर बालकों के बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजु चौधरी ने कहा कि धर्म एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना तथा निर्बलों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने का यह अनुपम उदाहरण आज भी गुरु परंपरा और भारत की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने कहा कि वीर बालकों का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और सभी को उनके आ...