कानपुर, दिसम्बर 26 -- कानपुर। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा रतनलाल नगर में विशेष आयोजन किया गया। लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास पर समारोह हुआ, जिसमें नगर के श्री गुरु सिंह सभा, उत्तर प्रदेश सिख वेलफेयर सोसाइटी और श्री गुरु सिंह सभा कानपुर महानगर के प्रतिनिधि शामिल हुए। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रतनलाल नगर में शुक्रवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के लख्ते जिगर छोटे साहबजादे एवं बड़े साहबजादे का शहीदी दिवस मूल नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक श्रद्धा से मनाया गया। संगत ने गुरबाणी कीर्तन कर छोटे साहिबजादे बड़े साहबजादे की शहीदी को नमन किया। यहां सेवादार रविंद्र सिंह अरोड़ा, योगेश सचदेवा, त्रिलोक सिंह, हरजीत सिंह भाटिया, रविंद्र सिंह आनंद, अमन सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के आयोजन में शामिल ...