दुमका, दिसम्बर 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। पटेल सेवा संघ, शहीद सरदार भागवत राउत विचार मंच और सिविल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को चौथे वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई थी। यह दिवस उन दो महान वीर बालकों की बलिदान की गाथा याद दिलाता है जब इसी तिथि को सन् 1705 ईस्वी में सरहिंद के नवाब वजीर खान को चुनौती देते हुए दसवें गुरु श्रद्धैय गुरु गोविन्द सिंह के दो किशोर वीर बालकों ने अपना बलिदान देकर अप्रतिम साहस, धर्मनिष्ठता, राष्ट्रप्रेम और वीरता का एक अनुपम उदाहरण दिया। मात्र छह साल के साहिबजादा जोरावर सिंह और नौ साल के साहिबजादा फतेह सिंह को जीवित दीवार में चुनवा दिया गया। परन्तु उन्होंने प्राणों के भय से इस्लाम स्वीकार करना स्वीकार नहीं किया। उनका यह बलिदान समस्त संसार के ...