शाहजहांपुर, दिसम्बर 27 -- वीर बाल दिवस के अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शाहजहांपुर महानगर की ओर से बाल संचलन का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्ने स्वयंसेवकों ने अनुशासित कदमताल के साथ संचलन निकालकर साहिबजादों के शौर्य, त्याग और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। बाल संचलन शहीद पार्क से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा कुटिया साहिब तक पहुंचा। मार्ग में बच्चों ने पंक्तिबद्ध होकर अनुशासन और देशभक्ति का परिचय दिया। गुरुद्वारा कुटिया साहिब पहुंचने पर सेवादारों ने पुष्पवर्षा कर बच्चों का भव्य स्वागत किया। इसके बाद सह महानगर कार्यवाह रामकुमार ने साहिबजादों की स्मृति में बच्चों को पंजाबी गीत का अभ्यास कराया। कार्यक्रम के अंत में सभी बाल स्वयंसेवकों को प्रसाद स्वरूप लंगर कराया गया। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कार, अनुशासन और र...