गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद थाना स्थित बाल मित्र केंद्र में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम चुप्पी तोड़ हल्ला बोल परियोजना के तहत समाधान अभियान एवं इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड कंपनी द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता में राजेंद्र नगर स्थित घनश्याम मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल के छात्रों के प्रतिभाग किया। इस दौरान बच्चों से वीर शहीदों से जुड़े प्रश्न पूछे गए तथा उनके बलिदान और महान कार्यों को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जीपी भद्रदास रहे। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह और मिशन शक्ति टीम ने बच्चों को सुरक्षा, सतर्कता और साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए। इस मौके पर डॉ. उत्कर्ष, दीपा रानी, जय अग्निहोत्री...