नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने शुक्रवार को 'वीर बाल दिवस' के मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब में अरदास की। नितिन नबीन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''वीर साहिबजादों का अतुलनीय बलिदान वीरता का सर्वोच्च प्रतीक है।'' उन्होंने कहा, "वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को कोटि-कोटि नमन। अत्याचार के सामने अडिग रहकर धर्म, सत्य और राष्ट्रमूल्यों की रक्षा हेतु दिया गया उनका अद्वितीय बलिदान भारतीय इतिहास में शौर्य, साहस और आत्मबल का सर्वोच्च प्रतीक है। उनका त्याग आने वाली पीढ़ियों को दृढ़ चरित्र, राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यपथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता रहेगा।'' इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के मं...