कानपुर, दिसम्बर 26 -- कानपुर। वीर बाल दिवस के मौके पर भाजपा उत्तर जिला ने विभिन्न मंडलों में प्रभात फेरी निकाली। वहीं पर जगह-जगह गर्म दूध का वितरण किया। भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित की अगुवाई में संत नगर चौराहा पर गरम दूध का राहगीरों को वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर घोषित कर देश के इतिहास के एक स्वर्णिम अध्याय को सम्मान दिया है। साहिबजादों का बलिदान धर्म, राष्ट्र और मानवता की रक्षा के लिए अद्वितीय उदाहरण है। नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस घोषित कर सिख गुरुओं और साहिबजादों के बलिदान को राष्ट्रीय चेतना से जोड़ने का कार्य किया है। यहां रमिंदर सिंह रिंकू, संतोष शुक्ल, गुरविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्...