मधुबनी, दिसम्बर 26 -- झंझारपुर। भाजपा की झंझारपुर जिला इकाई का वीर बाल दिवस कार्यक्रम सिमरा दुर्गा स्थान में आयोजित किया गया। जिला उपाध्यक्ष विजय राउत ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मौके पर कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष संदीप दास ने कहा कि धर्म, राष्ट्र और मानवता की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादे-बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझारू सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह-ने अपना सर्वस्व अर्पित कर इतिहास में अमर स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का बलिदान हमें यह संदेश देता है कि हमें ऐसा राष्ट्र बनाना है जो भय के बजाय धर्म, अत्याचार के बजाय सत्य और स्वार्थ के बजाय बलिदान को प्राथमिकता दे। धन्यवाद ज...