कन्नौज, दिसम्बर 27 -- कन्नौज,संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाए जा रहे वीर बाल दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य भारत के इतिहास में अमिट छाप छोड़ने वाले वीर बालकों के अद्वितीय साहस, त्याग और दृढ़ संकल्प को स्मरण कर नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे छात्राओं ने अत्यंत ध्यान से सुना। इसके साथ ही विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां आयोजित की गईं। शिक्षा, खेल, समाज सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक एवं बालिकाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिलाधिकारी आशुत...