शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- पुवायां, संवाददाता। वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से प्रेरणादायी बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य साहिबज़ादों के शौर्य, त्याग और बलिदान से बच्चों को प्रेरित करना रहा। दीप प्रज्वलन और भारत माता की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि बलदेव सिंह ने कहा कि वीर बाल दिवस कम उम्र में भी साहस, संकल्प और राष्ट्रभक्ति का संदेश देता है। पथ संचलन के दौरान बाल स्वयंसेवकों ने पूरे नगर में अनुशासन और उत्साह के साथ भ्रमण किया। जिला संघचालक गोपीनाथ ने ऐसे आयोजनों को बच्चों में नैतिक मूल्य और देशप्रेम जगाने वाला बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...