बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिलेभर में शुक्रवार को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। इसमें विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पेंटिंग, रंगोली, चित्रकला, निबंध प्रश्नोत्तरी, नाटक, भाषण समेत अन्य गतिविधियां करायी जाएंगी। महिला एवं बाल विकास निगम के डीपीएम कैलाश कुमार साहु ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसका मकसद बच्चों को निडर बनाना है। उन्हें छोटे बच्चों की वीरता भरी कहानी सुनाकर प्रेरित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...