फिरोजाबाद, दिसम्बर 25 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल कार्य विभाग द्वारा वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को नगर में भव्य और दिव्य बाल संचलन निकाला गया। जिसमें छह वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बाल स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में सुसज्जित एवं अनुशासित तरीके से संचलन निकाला तो लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। गुरुवार दोपहर को जीआर प्लाजा से पथ संचलन शुरू हुआ। अतिथियों ने कहा कि इसी दिन गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे पुत्रों साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह का बलिदान हुआ था। यह दिवस दोनों पुत्रों के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...