पीलीभीत, दिसम्बर 27 -- पूरनपुर। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, राजीव सिंह, राजीव मोहन अग्रवाल,बलराम वर्मा, ऋषि पांडेय सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गुरु गोविंद सिंह एवं उनके साहबजादों के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों की कुर्बानी सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने कहा कि साहबजादों का बलिदान यह संदेश देता है कि किसी भी पाशविक बर्बरता के सामने मानवता और दृढ़ संकल्प को कभी पराजित नहीं किया जा सकता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...