कौशाम्बी, दिसम्बर 23 -- महिला कल्याण विभाग द्वारा जिले भर में जगह-जगह ज्ञानवधर्क व जागरूकता कार्यक्रमों आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को वीर गाथाओं की जानकारी देते हुए बाल विवाह के प्रति जागरूक किया गया। मंगलवार को नवीन आदर्श शिक्षा निकेतन राम चंद्र पांडेय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिराथू, आंगनबाड़ी केंद्र बालकमऊ भदवा, एसपीएलडी इंटर कॉलेज भरेसर, प्रा. वि. पाता मंझनपुर, आंगनबाड़ी केंद्र गांधीनगर मंझनपुर, स्टार किड एवं स्टार वैली विद्यालय सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में वीर बाल दिवस तथा बाल विवाह मुक्त भारत अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें ड्राइंग, पोस्टर, निबन्ध लेखन एवं दौड़ प्रतियोगिता करायी गयी। बताया गया कि गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों के साहस एवं बलिदान की बीर गति को याद करते हुये बच्चों को देश प्रे...