पटना, दिसम्बर 25 -- राज्य के स्कूलों से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों आदि में शुक्रवार को वीर बाल दिवस का आयोजन होगा। इसमें अलग-अलग गतिविधियां होंगी। बच्चे कहानी सुनाएंगे। चित्रकला, पोस्टर बनाने, रचनात्मक लेखन से लेकर खेल और फिटनेस तक की गतिविधियां होंगी। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम विरकर ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर का उत्सव भारत के भविष्य की नींव माने जाने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे। आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं का पोषण करना, रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें विकसित भा...