कन्नौज, दिसम्बर 26 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के गंगेश्वरनाथ मंदिर के पास स्थित सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज में वीर बालक बलिदान दिवस एवं गुरुगोविंद सिंह जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान वरिष्ठ कवि सुरेशचंद्र दुबे धक्कड़ फर्रुखावादी की विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन और गुरुगोविंद सिंह तथा उनके बलिदानी पुत्रों जौरावर सिंह व फतेह सिंह के चित्रों पर पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। वरिष्ठ कवि सुरेशचंद्र दुबे धक्कड़ ने कहा कि साहिब जादे फतेह सिंह व जौरावर सिंह को सरहिंद के मुगल नबाब वजीर खान ने इस्लाम धर्म कबूल न करने पर दीवार में जिंदा चुनवा दिया था। आज भी हम लोग ऐसे बलिदानियों को याद कर उन्हें नमन करते हैं। इस दौरान कवि सुरेशचंद्र दुबे धक्कड़ को विशेष रूप से सम्मानित किया ग...