अयोध्या, दिसम्बर 26 -- रौजागांव। रुदौली विधानसभा क्षेत्र स्थित अटल आवासीय विद्यालय,अमराईगांव में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने वीर बालकों के अदम्य साहस,त्याग और राष्ट्रभक्ति को याद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीर बालक आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...