लातेहार, अक्टूबर 13 -- लातेहार,प्रतिनिधि। वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति, जिला लातेहार के महासचिव डॉ ओमप्रकाश पासवान एवं उपाध्यक्ष अमित कुमार पासवान को सम्मानित किया गया हैं। गढ़वा के वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के अध्यक्ष चंदन पासवान एवं पलामू प्रमंडल के संरक्षक रविंद्र पासवान एवं उनके कमेटी के द्वारा भारत का संविधान, तलवार एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। डॉ पासवान ने वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति, गढ़वा को इसके लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरा पलामू प्रमंडल एकजुट होकर कार्य करेगा और एवं समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचागा। इस अवसर पर जयप्रकाश पासवान, भीखु पासवान और अजय पासवान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...