हजारीबाग, अप्रैल 22 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह की स्मृति में आयोजित वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव समारोह की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। यह समारोह 23 अप्रैल को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसका आयोजन वीर कुंवर सिंह विचार मंच के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे सर्किट हाउस के समीप वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगा। समारोह में जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों तथा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को सुरेश कॉलोनी में विचार मंच की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रो प्रदीप कुमार सिंह ने की। बैठक में जनजागरुकता अभियानों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रो सिंह ने कहा, वीर कुंवर सिंह संपूर्ण भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प...