गढ़वा, नवम्बर 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झालसा रांची के दिशा निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज प्रसाद और सचिव श्रीमती निभा रंजना लकड़ा के आदेश पर रविवार को होटल मंगलम में सैनिकों के सम्मान, मार्ग दर्शन, सहायता के लिए वीर परिवार सहायता योजना पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। उसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार डेडीकेटेड सेल के अधिवक्ता राम लखन पांडेय ने वीर परिवार सहायता योजना पर विधि सम्मत प्रकाश डालते हुए उनके आश्रित के लिए योजना को अति लाभदायक बताया। वहीं सैनिक प्रकोष्ठ के पीएलवी अजय कुमार तिवारी ने वीर परिवार सहायता योजना पर प्रकाश डालते हुए सभी वीर परिवार तक जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया। उसी तरह पीएलवी मुरली श्याम तिवारी ने मंच का संचालन किया। पीएलवी कृष्णा नंद दुबे, अरविंद तिवारी, सुधीर चौबे ...