उन्नाव, अप्रैल 28 -- उन्नाव। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के तत्वावधान में 28 अप्रैल को द्वितीय विश्व युद्ध के सैनिक की वीर नारी एवं पूर्व सैनिकों की नारियों को मुख्य अतिथि एयर कमोडोर मुकुल भाटिया ने वित्तीय सहायता और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने इसस पहले स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा के साथ कार्यालय स्थित शहीद स्मारक में माल्यचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को नमन किया एवं उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा। द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व सैनिक की वीर नारी खैरून निशा, ग्यासा देवी, रीना, सावित्री देवी, मिथलेश व मनमोहन सिंह को 6500 प्रति पात्र की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। साथ ही 12 सितंबर 1999 को ऑपरेशन मेघदूत में शहीद सैनिक सिपाही चन्द्रशेखर की माता रामप्यारी व 7 जुलाई 2007 को ऑपरेशन रक्षक में शहीद सैनिक गनर ...