बिजनौर, नवम्बर 19 -- वीरा चैरिटेबल सोसाइटी के 31वें तीन दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का समापन रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय के संयोजन में नेहरू स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ हुआ। सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों में जूनियर बालक वर्ग श्रेणी आदर्श विद्या निकेतन, शाहबाजपुर ने सर्वाधिक 58 मेडल प्राप्त कर जूनियर बालक वर्ग में रिकॉर्ड स्थापित किया। सीनियर बालक वर्ग श्रेणी में आरजेपी इंटर कॉलेज में सर्वाधिक 55 मेडल प्राप्त किए, सुपर सीनियर बालक वर्ग में वीर डिग्री कॉलेज बिजनौर ने 77 मेडल प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। इसके अलावा सुपर सीनियर बालिका वर्ग में आरबीडी महिला महाविद्यालय ने सर्वाधिक 78 मेडल प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त जूनियर बालिका वर्ग में केपीएस में 52 मेडल सीनियर बालिका वर्ग में केपीएस ने 37 मेडल प्राप्त कर रिकॉर्ड ...