शाहजहांपुर, जून 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर में शुक्रवार को देशभक्ति की भावना और सैनिकों के प्रति सम्मान के प्रतीक के रूप में शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। पंजाबी सिख समाज सेवा संगठन द्वारा आयोजित इस यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और देश की सेवा में समर्पित सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि और सम्मान अर्पित किया। यह यात्रा वीरता, शौर्य और देशप्रेम का जीवंत उदाहरण बन गई। कार्यक्रम का आयोजन संगठन के अध्यक्ष सरदार राजू बग्गा के नेतृत्व में हुआ, जिसमें पूर्व ग्रुप कैप्टन प्रमोद गुप्ता के मार्गदर्शन और सहभागिता ने कार्यक्रम की गरिमा को विशेष ऊँचाई दी। यात्रा में पूर्व सैन्य अधिकारी, वीर सैनिक तथा शहीदों के परिजन मुख्य रूप से शामिल हुए। सूबेदार मेजर कृष्णा राठौर, सूबेदार मेजर एम.एम. वर्मा, शहीद सराज सिंह की पत्नी रंजीत कौर एवं प...