हमीरपुर, नवम्बर 23 -- हमीरपुर। रविवार को पुलिस लाइन एवं जनपद के समस्त थानों व चौकियों में पुलिस झंडा दिवस का आयोजन किया गया। एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने पुलिस लाइन में पुलिस ध्वज फहराकर समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित किया। साथ ही पुलिस महानिदेशक के संदेश को पढ़कर सुनाया। एसपी ने सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने को प्रेरित किया उन्होंने बताया कि उप्र पुलिस विभाग के वीर जवानों के शौर्य, कर्तव्य परायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरुप ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू द्वारा 23 नवंबर 1952 में सर्वप्रथम उप्र पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। उप्र पुलिस पूरे भारत का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरुप पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किय...