हाजीपुर, अप्रैल 16 -- राजापाकर। संवाद सूत्र मंगलवार को बाबा वीर चौहरमल की जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के फरीदपुर हाट के निकट जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। अध्यक्षता चंद्रकिशोर निषाद एवं संचालन मनोज पासवान ने किया। जयंती समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। पहुंचते ही उनका स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों अंग वस्त्र माला एवं तलवार भेंट कर किया गया। उन्होंने बाबा वीर चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बाबा वीर चौहरमल के त्याग, बलिदान और सामाजिक न्याय के प्रति उनके समर्पण को याद किया। इस मौके पर पू...